इंदौर। खजराना पुलिस ने एक स्पॉ सेंटर पर काम करने वाली महिला की शिकायत पर एक महिला और उसके भाई के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पुलिस अब तलाश कर रही है। बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जिसमें छेड़छाड़ को लेकर कारवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि 30 साल की एक महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है। वह सिमरन स्पा सेंटर में मसाज कराने आई थी। सिमरन का भाई आकाश जो विदिशा का रहने वाला है वह स्पॉ पर आता-जाता है। उससे इसी दौरान जान-पहचान हो गई। इस दौरान 15 जनवरी को आकाश इंदौर आया हुआ था। 19 जनवरी को उसने कहा कि साथ में डिनर करते है। रात में दोनों ने खाना खाया तो आकाश ने विवाद किया। इस पर देर रात आकाश ने विवाद किया और कमरे के बाहर चले गया। उसके पीछे बिजनेस पार्क पहुंची तो वहां सिमरन को कॉल कर बुलाया। यहां पर दोनों ने मारपीट की। इस दौरान सिमरन ने कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान दोनों ने बुरी तरह से मारपीट की। रात में घर पहुंचकर मकान मालिक को पूरी बात बताई। इस पर सुबह 5 बजे वह दोनों फिर से आए और कमरे में घुसकर मारपीट करने लगे। यहां मकान मालिक और अन्य लोगों ने बचाया। बाद में थाने आकर दोनो के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

न्यूज़ सोर्स : Ravi sharma