कमरे में बना रखे थे केबिन, घंटे के हिसाब से देता था किराये पर
इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक पूर्व पुलिसकर्मी के घर पर पुलिस ने दबिश देकर प्रतिबंधात्मक कारवाई की है। पुलिस ने बताया कि यहां पर युवक-युवतियों को कमरे किराये से देने के मामले में शिकायत के बाद कारवाई की गई।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कावेरी नगर में एक पूर्व पुलिसकर्मी घनश्याम विश्वकर्मा रहते हैं। वह कमरे किराये पर देते हैं। जिसमें घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाता है। सूचना के बाद जब वह मौकै पर पहुंचे तो यहां पर आकाश, विकास, मोहित और एक अन्य युवक मिले। उनसे दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाए। उन्हें पकड़कर थाने लेकर आया गया। इधर घनश्याम विश्वकर्मा से लड़कों के रुकने को लेकर जानकारी मांगी गई तो वह भी अपना स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। इसके बाद उन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कारवाई की गई है।
युवक युवतियों को लाते हैं
रहवासियों ने यहां आरोप लगाए थे कि यहां पर युवक-युवतियों को लाया जाता है जिसमें घंटों के हिसाब से चार्ज किया जाता है। इस दौरान कमरों में केबिन भी बनाए गए हैं। यहां कुछ लोग पुलिस कारवाई का वीडियो भी बना रहे थे जिन्हें हटाया गया।