सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल को ठहराया गलत, कहा '2015 और 2020 की तरह इस बार भी AAP को ज्यादा सीटें मिलेंगी'
दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा कि एग्जिट पोल में सदा ही AAP को कम सीटें दी गई थीं. लेकिन चुनाव परिणाम सामने आने पर उससे ज्यादा सीटें आईं. बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान हुए. उसके बाद अधिकतर एग्जिट पोल में BJP को ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान लगाया गया है, जबकि AAP को कम सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
सौरभ भारद्वाज: AAP को कम सीटें दीं, फिर भी हम जीते
एग्जिट पोल पर ग्रेटर कैलाश विधानसभा से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमने दिल्ली के 3 चुनाव लड़े हैं और यह चौथा विधानसभा चुनाव है जो हम लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2013 और साल 2015 के एग्जिट पोल में भी दिखाया गया था कि हम पराजित होंगे और 2020 में एग्जिट पोल में दिखाया गया कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी. उसी तरह अब इस साल 2025 में भी दिखाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी.
AAP ने कहा- मिलेगी ऐतिहासिक जीत
एग्जिट पोल पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "एग्जिट पोल हमेशा AAP के लिए गलत साबित हुए हैं. हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा… कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं. लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे."
रीना गुप्ता: असली परिणाम में अधिक सीटें मिलीं
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल ने हमेशा अरविंद केजरीवाल की पार्टी को कम करके आंका है. लेकिन वास्तविक नतीजों में पार्टी को इन अनुमानों से कई गुना अधिक लाभ हुआ है. गुप्ता ने कहा, " AAP किसी भी एग्जिट पोल को देखें – चाहे 2013, 2015 या 2020 में – AAP को हमेशा कम सीटें मिलती दिखाई गईं. लेकिन वास्तविक नतीजों में उसे अधिक सीटें मिलीं." उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने AAP को बड़ी संख्या में वोट दिया है और कहा कि पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. जिसमें केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.