दिल्ली: दिल्ली में मतदान के दिन संगम विहार इलाके में BJP और AAP कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई. जहां दोनों पार्टियों ने दावा किया कि इस घटना के दौरान उनके कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए. निर्वाचन क्षेत्र के AAP विधायक दिनेश मोहनिया ने BJP कार्यकर्ताओं पर अकारण हमला करने का आरोप लगाया.

चंदन चौधरी का आरोप:  धमकी दी और दुर्व्यवहार किया
वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ BJP उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने मोहनिया पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. विवाद के कारणों को समझने के लिए फिलहाल तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. साथ ही किसी कार्यकर्ता के घायल होने का अभी तक कोई मेडिको-लीगल केस नहीं मिला है. 

30-40 कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर हमला
BJP उम्मीदवार चंदन चौधरी ने AAP नेता दिनेश मोहनिया पर उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, जब वह मतदान केंद्र के बाहर खड़ी थीं. चौधरी ने आगे दावा किया कि मोहनिया अपने 30-40 कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्यालय में आए, पत्थर फेंके और हमला किया, जिससे उनके सात कार्यकर्ता घायल हो गए. दूसरी ओर AAP विधायक दिनेश मोहनिया ने BJP कार्यकर्ताओं पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब वे चंदन चौधरी के कार्यालय से बाइक पर निकल रहे थे. तो कार्यालय से किसी ने डंडा फेंका, जिससे उनके एक कार्यकर्ता के सिर पर चोट लग गई. जब मोहनिया ने विरोध किया, तो BJP के 30-40 कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी. आरोपों के बारे में दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.