नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण में सोमवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने टहलने के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके पहले अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला दिया। यह घटना नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज रोड की है।

घर से 100 मीटर की दूरी पर हत्या
मृतक विद्युत कर्मी संजीव कुमार (35) पिता छोटेलाल प्रसाद का घर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर वार्ड संख्या एक अवस्थित कॉलेज रोड में ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग का कार्यपालक सहायक सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकला। अपने घर के पास रोड पर टहलते हुए कॉलेज गेट के पास पहुंचा, जहां एक बाइक पर सवार दो अपराधी उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ उसे चाकू मारने।

पेट में सात आठ जगहों पर चाकू से वार किया गया है। उसके बाद अपराधी विद्युत कर्मी को गोली मारकर वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया।

रास्ते में हुई मौत
बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही विद्युत कर्मी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ने बताया कि उसके पेट में सात आठ जगहों पर चाकू लगी है। शरीर में गन शॉट का निशान भी प्रतीत हो रहा है। गंभीर स्थिति में बेतिया भेजा गया।

घटना स्थल पर एसडीपीओ, शिकारपुर थनाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।