Multibagger Stock: शेयर मार्केट में लोग अक्सर उन शेयरों के तलाश में रहते हैं जो उनको अच्छा रिटर्न दे सकें. मल्टीबैगर स्टॉक में आपको हजारों फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. मार्केट में कई ऐसे शेयर्स हैं जो कुछ समय पहले इतने कम रेट में थे और आज उनकी कीमत हजारों में हो चुकी है. ऐसा ही एक शेयर अतुल लिमिटेड (Atul Ltd) है. अगर आप मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको लंबे समय तक इसमें रुकना पड़ेगा. लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने 16 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

13,720 फीसदी का रिटर्न

शेयर ने 16 साल में 40.45 रुपए से लेकर मौजूदा कीमत तक का सफर तय किया है. इस तरह अगर 16 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक करीब 13,720 फीसदी तक का फायदा हुआ है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 16 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता तो अब तक 13,720 फीसदी से अधिक का फायदा हुआ है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने 16 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1.38 करोड़ रुपए हो गया होगा.

कंपनी का का मार्केट कैप

मार्केट में गिरावट के बावजूद भी कंपनी का शेयर कल 3 मार्च के कारोबार में फोकस में रहा. कंपनी का शेयर कल बीएसई पर 3.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 5507.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं आज दोपहर 2 बजकर 5 मिनट के आस-पास कंपनी का शेयर 0.48% की बढ़ोतरी के साथ 5,542.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. अतुल लिमिटेड कंपनी का का मार्केट कैप आज बीएसई पर 16,167.94 करोड़ रुपए है. शेयर का 52 वीक हाई 8,165.25 रुपए और 52 वीक लो 5,151.00 रुपए है. कंपनी के शेयर ने दस साल में अपने निवेशकों को 328.79 फीसदी का रिटर्न दिया है.