ताज महोत्सव 2025: 18 फरवरी से 2 मार्च तक होगा आयोजन, शिल्पी और कलाकारों का रहेगा जमावड़ा
आगरा में हर साल आयोजित होने वाला ताज महोत्सव 2025 इस बार ‘संस्कृति का महाकुंभ’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य महोत्सव 18 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के शिल्पी, कलाकार और पर्यटक हिस्सा लेंगे। महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और शिल्पग्राम को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। इस बार पर्यटकों के लिए खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिनमें मिनी ताजमहल प्रमुख आकर्षण होगा। इस विशेष सेल्फी प्वाइंट को दिल्ली से आए कलाकार बना रहे हैं।
कुंभ की तर्ज पर होगा एंट्री गेट
दिल्ली के कलाकार जिया गौतम ने बताया कि उन्हें पहली बार ताज महोत्सव में काम करने का अवसर मिला है। उनके साथ छह अन्य कलाकार भी आए हैं, जो ताजमहल, मोर और कठपुतलियों जैसे खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट तैयार कर रहे हैं। शिल्पग्राम के बीचोंबीच मिनी ताजमहल बनाया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षक है। इसके अलावा, ताज महोत्सव के प्रवेश द्वार को कुंभ मेले की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जिससे इस महोत्सव को एक अलग पहचान मिलेगी।
18 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा महोत्सव
ताज महोत्सव 2025 का आयोजन 18 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर होंगे, जहां बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस बार मुक्ताकाशी मंच के सामने के हिस्से को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया है, जिससे इसे एक अनोखा लुक मिलेगा।