नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया है. दरअसल दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में हिंदू परिवारों ने घरों के बाहर एक ऐसा पोस्टर लगाया है जिससे आसपास के माहौल में निराशा साफ देखी जा सकती है. दरअसल ब्रह्मपुरी इलाके में हिंदू परिवारों ने घरों के आगे पोस्टर लगाया है इसमें लिखा है मकान बिकाऊ है. वहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनकी गली में एक मस्जिद का विस्तार कर निर्माण किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी के गली नंबर 12 के घरों के बाहर यह पोस्टर्स लगे हैं. इन मकानों में रहने वाली महिलाओं ने बातचीत में बताया कि उनकी गली 12 नंबर में अल मतीन मस्जिद का दूसरा हिस्सा बनाया जा रहा है. उसी के पास में शिव मंदिर है जिसमें हिंदू परिवार पूजा और कीर्तन करते हैं. लेकिन अगर मस्जिद का गेट शिव मंदिर की तरफ खुलेगा तो दोनों पक्षों के लोगों को परेशानी होगी.