8 हजार स्कूलों में एक टीचर, 100 स्कूलों में छात्र न होने की चौंकाने वाली रिपोर्ट

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में करीब 8 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां पर सिर्फ एक ही टीचर की तैनाती है. ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. यह सरकारी आंकड़े शिक्षामंत्री ने जारी किए हैं. इन स्कूलों में फिलहाल लाखों छात्र पढ़ रहे हैं. जिनका भविष्य चंद टीचर्स के हाथ में है. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में ये आंकड़े सामने आए हैं.
दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से विधानसभा में सवाल किया गया था जिसमें सरकारी स्कूलों से संबंधित जानकारी मांगी गई थी. राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों पर सवाल किया गया था. विधानसभा में उसी सवाल का जवाब देते हुए शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने यह जवाब दिया है. शिक्षामंत्री ने कहा है कि राज्य में कुल 7,930 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जहां पर सिर्फ एक ही टीचर तैनात है.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने लिखित जवाब में बताया कि इन 7,930 सरकारी स्कूलों में कुल 3.81 लाख बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने एक और बड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि राज्य में कुल 103 ऐसे भी स्कूल हैं जहां पर किसी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया हुआ है. इन स्कूलों में कुल 17 टीचर पदस्थ हैं. जिन क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में छात्र नहीं हैं वहां पर राज्य सरकार की ओर से ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया है.
कैसे हुआ ये खुलासा
झारखंड में लगातार चल रही टीचर्स की कमी की वजह से बीजेी विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में यह सवाल पूछा था. इसी सवाल के जवाब में यह लिखित उत्तर शिक्षा मंत्री की ओर से दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया है कि राज्य में फिलहाल 26,000 सहायक टीचर्स की भर्ती प्रक्रियाधीन है.