भारतीय दिग्गज ने 273 दिन बाद संन्यास से की वापसी, टीम इंडिया की खातिर लिया अहम कदम
Sunil Chhetri: खेलों में संन्यास के ऐलान के बाद वापसी के कई उदाहरण देखने को मिले हैं और अब एक भारतीय दिग्गज भी ऐसी ही वापसी करने जा रहा है. जी हां, भारत के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. छेत्री ने टीम इंडिया को क्वालिफिकेशन हासिल करने में मदद करने के लिए ये बड़ा फैसला किया है. भारतीय फुटबॉल संघ ने गुरुवार को इसका ऐलान किया और बताया कि मार्च विंडो में होने वाले मुकाबले के लिए सुनील छेत्री वापसी करने जा रहे हैं.
संन्यास के 273 दिन वापसी का ऐलान
भारतीय फुटबॉल के सबसे सफल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने पिछले साल ही इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया था. 40 साल के हो चुके छेत्री ने 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था, जो 0-0 से ड्रॉ रहा था. ये वर्ल्ड कप 2026 का क्वालिफायर मुकाबला था लेकिन भारतीय टीम को सफलता नहीं मिल पाई थी. तब आंसुओं के साथ छेत्री की विदाई हुई थी. अब 273 दिन बाद एक बार फिर उन्होंने भारतीय जर्सी पहनने का फैसला किया है.
25 मार्च को भारत-बांग्लादेश AFC मुकाबला
इन दिनों 2027 में होने वाले AFC एशियन कप के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं और उसमें टीम इंडिया का एक अहम मुकाबला इस महीने के अंत में होना है. ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 25 मार्च को खेला जाएगा, जो मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में होगा. इस मुकाबले की अहमियत को देखते हुए ही छेत्री ने ये फैसला किया है. छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल में 94 गोल दागे हैं, जो भारत की ओर से सबसे ज्यादा हैं. जबकि विश्व फुटबॉल में वो चौथे नंबर पर हैं. छेत्री के पास अब अपने आंकड़ों में इजाफा करने का मौका है.
शानदार फॉर्म में सुनील छेत्री
इसके साथ ही पहली बार नए कोच मानोलो मार्केज की टीम में सुनील छेत्री खेलते हुए दिखेंगे. पिछले साल छेत्री के संन्यास के बाद ही मार्केज को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया था. इसके बाद से टीम इंडिया ने जो 4 इंटरनेशनल मैच खेले, उसमें कोच ने फॉरवर्ड लाइन में अलग-अलग विकल्पों को इस्तेमाल किया. लेकिन खास सफलता नहीं मिली और 4 मुकाबलों में सिर्फ 2 गोल भारतीय टीम दाग सकी. ऐसे में मार्केज ने भारतीय फुटबॉल के सबसे सफल अटैकर को टीम में वापस बुलाने का फैसला किया है.
ISL में 12 गोल और 2 असिस्ट
छेत्री की वापसी की एक बड़ी वजह उनकी मौजूदा फॉर्म भी है. इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास के बावजूद छेत्री अपने क्लब बेंगलुरु एफसी के लिए लगातार खेल रहे हैं. इंडियन सुपर लीग (ISL) के मौजूदा सीजन में छेत्री ने बेंगुलरु के लिए अभी तक 12 गोल दागे हैं, जिसमें केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ एक शानदार हैट्रिक भी थी. इसके अलावा उनके नाम दो असिस्ट भी हैं, जिससे कुल मिलाकर 14 गोल में वो शामिल रहे हैं. ऐसे में मार्केज और भारतीय फुटबॉल संघ ने महान फुटबॉलर की फॉर्म का फायदा उठाने के लिए ये कदम उठाया है और छेत्री ने इसके लिए हामी भरी है.