होलकर राजवंश की होलिका दहन के साथ इंदौर में रंगोत्सव शुरू, अहिल्याबाई की राजगद्दी पर चढ़ाया रंग

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में होली की शुरुआत होलकर राजवंश की होलिका दहन से हुई. इस दौरान राज परिवार के वंशज रिचर्ड होलकर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मौजूदगी में होलिका दहन संपन्न हुई. इस आयोजन में होलकर राजवंश के वंशज शिवाजी राव होलकर यानि रिचर्ड महाराज के साथ राज परिवार से जुड़े लोग भी विशेष रूप से शामिल हुए. उनके साथ करीब 40 विशिष्ट मेहमान भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने पहुंचे. इस अवसर पर तीन सौ साल पुराने चांदी के बर्तनों से लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की राजगद्दी पर रंग चढ़ाया गया.
1100 कंडों से होलिका सजाई
दरअसल, इंदौर के राजवंश की परंपरागत होली सरकारी होली के नाम से प्रसिद्ध रही है. गुरुवार को इस आयोजन में 1100 कंडों से होलिका सजाई गई थी. इस वर्ष भी निर्धारित समय पर ही होलिका दहन हुआ. जहां कार्यक्रम से पहले होलकर राजवंश के महाराज रिचर्ड होलकर ने राजवाड़ा स्थित भगवान मल्हार मार्तंड के दर्शन किए और फिर देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
अहिल्या बाई होलकर की राजगद्दी पर चढ़ाया रंग
इसके बाद होलिका दहन की पूजा विधिवत रूप से शुरू की और होलिका दहन किया गया. वहीं रिचर्ड होलकर के साथ आए 40 से अधिक मेहमानों ने मल्हारी मार्तंड मंदिर में भगवान की आराधना करते हुए रंग-गुलाल लगाकर होली भी खेली. वहीं सभी ने मिलकर देवी अहिल्या बाई होलकर की राजगद्दी पर चांदी की पिचकारी से रंग डाला. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आगंतुक उपस्थित रहे.
शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए अमला तैनात
कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले में होलिका दहन, धूलेंडी और रंग पंचमी के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में समन्वय आदि व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालिका दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. अधिकारी अपने अनुविभागीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखेंगे. संबंधित पुलिस अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहेंगे. अपने अधीनस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के सहयोग से संबंधित थाना क्षेत्र में कार्य संपादित करवायेंगे. सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने अनुविभाग अंतर्गत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने स्तर से अन्य कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी भी लगाएंगे.
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिए एसडीएम राकेश परमार, सांवेर के लिए एसडीएम घनश्याम धनगर, देपालपुर के लिए राकेश मोहन त्रिपाठी, हातोद के लिए एसडीएम रवि वर्मा, खुड़ेल के लिए एसडीएम नीरज खरे, राऊ के लिए एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, कनाड़िया के लिए एसडीएम ओम नारायण सिंह बड़कुल, मल्हारगंज क्षेत्र के लिए एसडीएम डॉ. निधि वर्मा, जूनी इंदौर क्षेत्र के लिए एसडीएम प्रदीप सोनी तथा बिचोली हप्सी क्षेत्र के लिए एसडीएम अजय भूषण शुक्ला को जवाबदारी दी गई है.