होली पर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकता का संदेश दिया

मुख्यमंत्री योगी : पूरे देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता के बीच इस त्योहार को मनाने पहुंचे. इस मौक पर सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, भारत तभी विकसित हो सकता है जब इसके लोग एकजुट होंगे. उन्होंने कहा कि अगर भारत एकजुट हो गया तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकेगी.
सीएम ने आगे कहा, सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है और वह उद्घोष है कि जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी. पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत का संकल्प दिया है. भारत तभी विकसित हो सकता है जब वह एकजुट होगा अगर वह एकजुट होगा तो सर्वश्रेष्ठ होगा, अगर वह सर्वश्रेष्ठ होगा तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित होने से नहीं रोक पाएगी. इसलिए हमारी सभी कोशिश राष्ट्र को समर्पित होनी चाहिए. सीएम ने कहा, होली का संदेश सरल है- एकता से ही यह देश एकजुट रहेगा.
“सनातन धर्म की ताकत हमारी आस्था में है”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म की ताकत हमारी आस्था में है. उस आस्था की आत्मा हमारे त्योहारों में है. सनान धर्म की परंपरा जितनी समृद्ध है, इस धर्म में त्योहारों और उत्सवों की परंपरा जैसी है वो और किसी देश या धर्म के पास नहीं है. इन त्योहारों से ही भारत आगे बढ़ेगा. नॉर्थ से साउथ तक और ईस्ट से वेस्ट तक भारत के लोगों को उत्साह और आनंद के साथ इन समारोहों में शामिल होने का अवसर मिलता है.
महाकुंभ को लेकर क्या कहा?
सीएम योगी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा, जो भी लोग सनातन धर्म की आलोचना करते हैं उन्होंने इसकी और भारत की ताकत को प्रयागराज में महाकुंभ में देखा, जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने आगे कहा, महाकुंभ जैसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई. जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पूजा और आरती की और उसके बाद होली के उत्सव की शुरुआत की.
लोगों के संग ऐसे मनाई होली
सीएम योगी ने लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर और रंग उछाल कर होली खेली. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लोगों को होली की बधाई देते हुए लिखा- रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’ रंग, उमंग, उत्साह वाली होली, समता, समरसता, सौहार्द वाली होली, असत्य पर सत्य की विजय की होली, प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं!पूरे देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता के बीच इस त्योहार को मनाने पहुंचे. इस मौक पर सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, भारत तभी विकसित हो सकता है जब इसके लोग एकजुट होंगे. उन्होंने कहा कि अगर भारत एकजुट हो गया तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकेगी.
सीएम ने आगे कहा, सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है और वह उद्घोष है कि जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी. पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत का संकल्प दिया है. भारत तभी विकसित हो सकता है जब वह एकजुट होगा अगर वह एकजुट होगा तो सर्वश्रेष्ठ होगा, अगर वह सर्वश्रेष्ठ होगा तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित होने से नहीं रोक पाएगी. इसलिए हमारी सभी कोशिश राष्ट्र को समर्पित होनी चाहिए. सीएम ने कहा, होली का संदेश सरल है- एकता से ही यह देश एकजुट रहेगा.
“सनातन धर्म की ताकत हमारी आस्था में है”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म की ताकत हमारी आस्था में है. उस आस्था की आत्मा हमारे त्योहारों में है. सनान धर्म की परंपरा जितनी समृद्ध है, इस धर्म में त्योहारों और उत्सवों की परंपरा जैसी है वो और किसी देश या धर्म के पास नहीं है. इन त्योहारों से ही भारत आगे बढ़ेगा. नॉर्थ से साउथ तक और ईस्ट से वेस्ट तक भारत के लोगों को उत्साह और आनंद के साथ इन समारोहों में शामिल होने का अवसर मिलता है.
महाकुंभ को लेकर क्या कहा?
सीएम योगी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा, जो भी लोग सनातन धर्म की आलोचना करते हैं उन्होंने इसकी और भारत की ताकत को प्रयागराज में महाकुंभ में देखा, जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने आगे कहा, महाकुंभ जैसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई. जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पूजा और आरती की और उसके बाद होली के उत्सव की शुरुआत की.
लोगों के संग ऐसे मनाई होली
सीएम योगी ने लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर और रंग उछाल कर होली खेली. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लोगों को होली की बधाई देते हुए लिखा- रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’ रंग, उमंग, उत्साह वाली होली, समता, समरसता, सौहार्द वाली होली, असत्य पर सत्य की विजय की होली, प्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं!