पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीबीआई (CBI) की टीम ने आईआईटी (IIT) पटना के कैंपस में छापेमारी करने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के आईआईटी संस्थान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की. दिल्ली से आई इस टीम ने अपनी कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज अपने साथ ले गई.

नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है कोर्स

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई है. दरअसल, कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस ऑनलाइन कोर्स में गड़बड़ी की शिकायत की थी. छात्रों का आरोप है कि यह ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार लगभग छह महीने पहले पीएमओ में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस मामले पर आईआईटी प्रशासन या सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं आईआईटी पटना में सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया है.