केजरीवाल की हार के बाद लालू यादव का बीजेपी पर वार, दिया बड़ा चैलेंज
पटना। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब बिहार में भी सियासत तेज हो गई है। नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में आज आरजेडी सुप्रीमो अचानक मीडिया से टकरा गए और उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को चैलेंज भी कर दिया।
दरअसल, जब पत्रकारों ने लालू से पूछा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल हार गए, क्या इसका असर अब बिहार में भी दिखेगा। तो इसपर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम लोगों के रहते हुए बिहार में कैसे सरकार बना लेगा। हमलोग मजबूती से सामना करेंगे।
लालू यादव ने कहा कि बिहार को समझना इतना आसान नहीं है। हमलोग पूरी मेहनत से लगे हैं। लालू यादव ने इस दौरान अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बताया। लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनका को मुफ्त बिजली और युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
बक्सर में प्रगति यात्रा से ठीक पहले जदयू के धरने पर संगठन में ही उठे सवाल
बक्सर के डुमरांव में स्थानीय नगर परिषद की गलत कार्यसंस्कृति और नागरिकों की ज्वलंत समस्याओं के सवाल को लेकर जनता दल यू की प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित धरना चर्चा में रहा। इसको लेकर जदयू के अंदर ही मतभेद सामने आए हैं।
जदयू के विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल ने इस मामले में बयान जारी कर इसे गलत कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के ठीक पहले दल के कुछ नेताओं ने भ्रष्टाचार के मसले पर धरना देकर गलत किया है।
उन्होंने सीधे अपने जिलाध्यक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि वह जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष हैं। उन्हें सरकार में रहते हुए धरना देने की बजाय यह समस्या उचित फोरम पर रखनी चाहिए थी।
इस धरना को लेकर एक तरफ जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में नथुनी प्रसाद खरवार, भरत मिश्रा, विशोका चंद एवं महेंद्र राम खूब सक्रिय दिखे, तो दूसरी ओर जदयू के डुमरांव विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल, नगर इकाई अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, बीरेन्द्र कुशवाहा व मंटू हाशमी ने इसे दल की नीतियों के विरुद्ध कदम बताया।
इधर जदयू जिलाध्यक्ष ने डुमरांव नगर परिषद में भ्रष्टाचार के सवाल पर जदयू के धरने को जायज कहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी को दलीय संगठन के कार्य को विस्तार देने व मजबूती प्रदान करने का दायित्व दिया गया है। लेकिन वह अनुमंडल अस्पताल और नगर परिषद की योजनाओं की जांच करते घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर उन्होंने सरकार की आलोचना नहीं की है, बल्कि क्षेत्रीय विधायक के कार्यकलापों पर सवाल खड़े किए हैं।
उधर जनता दल यू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने कहा कि नागरिकों की ज्वलंत समस्या के निदान व भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर सवाल उठाना पूरी तरह अनुचित है। धरना में शामिल सभी कार्यकर्ता निष्ठावान व दल के प्रति समर्पित रहने वाले हैं।