बिहार के गया स्थित पुलिस लाइन में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुलिस लाइन के बैरक नंबर दो के समीप स्थित पार्क में आधी रात को हुई. चौंकाने वाली बात यह रही कि गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी.

सुबह जब पुलिसकर्मी पार्क में पहुंचे, तो उन्होंने एएसआई को खून से लथपथ पाया. उनकी कनपटी से खून बह रहा था और मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई, जो गया जिले के मुफस्सिल थाना में पदस्थ थे. मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के निवासी नीरज कुमार हाल ही में 40 दिनों की छुट्टी पर थे और ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए गया पहुंचे थे.

पुलिस ने मृतक एएसआई की सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर ली है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किसी ठोस वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और तकनीकी टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच करवाई गई है.

घर में मचा कोहराम

जैसे ही इस दुखद घटना की सूचना मृतक एएसआई के परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह का पता चल सकेगा. एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस इस घटना को लेकर शोकाकुल है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है. साथ ही, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है.