Bihar Board 12th Result 2025: लड़कियों ने साइंस, काॅर्मस और आर्ट्स में किया टॉप, चेक करें टॉपर्स लिस्ट

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में कुल 86.5 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. साइंस, आर्ट्स और काॅर्मस स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टाॅप किया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कुल 12,80,211 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 6,37,797 लड़कियां और 6,42,414 लड़के शामिल थे. परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक राज्य भर में निर्धारित 1677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साइंस स्ट्रीम में प्रिया जयसवाल, काॅमर्स स्ट्रीम में रौशनी कुमारी और आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने टाॅप किया है.
Bihar Board 12th Result 2025 Science toppers List: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट साइंस टाॅपर्स लिस्ट
रैंक 1: प्रिया जायसवाल 484 अंक (96.8%)
रैंक 2: आकाश कुमार 480 अंक (96%)
रैंक 3: रवि कुमार 478 अंक (95.6%)
रैंक 4: अनुप्रिया 477 अंक (95.4%)
रैंक 4: प्रशांत कुमार 477 अंक (95.4%)
रैंक 5: अतुल कुमार मौर्य 476 अंक (95.2%)
रैंक 5: अंकित कुमार 476 अंक (95.2%)
रैंक 5: वर्षा रानी 476 अंक (95.2%)
Bihar Board 12th Result 2025 Commerce toppers List: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 काॅमर्स टाॅपर लिस्ट
रैंक 1: रौशनी कुमारी 475 अंक (95%)
रैंक 2: अंतरा खुशी 473 अंक (94.6%)
रैंक 3: श्रृष्टि कुमारी 471 अंक (94.2%)
रैंक 4: निशांत राज 470 अंक (94%)
रैंक 4: निधि शर्मा 470 अंक (94%)
रैंक 4: अदिति सोनकर 470 अंक (94%)
रैंक 5: अंशु कुमारी 469 अंक (93.8%)
Bihar Board 12th Result 2025 Arts toppers List: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 आर्ट्स टाॅपर लिस्ट
रैंक 1: अंकिता कुमारी 473 अंक (94.6%)
रैंक 1: शकिब शाह 473 अंक (94.6%)
रैंक 2: अनुश्का कुमारी 471 अंक (94.2%)
रैंक 3: रुकैया फातिमा 470 अंक (94%)
रैंक 3: आरती कुमारी 470 अंक (94%)
रैंक 3: सानिया कुमारी 470 अंक (94%)
रैंक 4: अंकित कुमार 469 अंक (93.8%)
रैंक 5: अंशु रानी 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: चंद्रमणि लाल 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: रिषु कुमार 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: संजना कुमारी 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: तनु कुमारी 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: अर्चना मिश्रा 468 अंक (93.6%)
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत कुल 86.50 प्रतिशत रहा. पिछले साल यह 87.21% और 2023 में 83.73% था. एग्जाम में सफल छात्र कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूल से आपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.