चिराग पासवान के परिवार में संपत्ति को लेकर घमासान, बड़ी मां राजकुमारी देवी ने आरोप लगाए
केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के घर में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है. यह विवाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर है. रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी अब संपत्ति का बंटवारा चाहती हैं क्योंकि उनके घर के कमरों में ताला जड़ दिया गया है. बताया जाता है कि खगड़िया जिले के शहर बन्नी गांव स्थित राजकुमारी देवी की प्रॉपर्टी पर उनके परिजनों ने अपना मालिकाना हक जताते हुए उनके दो कमरों में ताला जड़ दिया है. चिराग की बड़ी मां बीमार हैं, उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
राजकुमारी देवी ने कहा है कि चिराग पासवान को बुलाकर बंटवारा किया जाए. पशुपति पारस तीन भाई हैं तो तीनों को हिस्सा मिलना चाहिए. पांच साल पहले खेत भी ले लिया था. राजकुमारी देवी ने पशुपति पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर छोड़कर चले जाने का आरोप लगाया है.
चिराग की बड़ी मां बीमार हैं, हम उन्हें देखने आए थे
बताया जाता है कि पशुपति पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए शहरबन्नी आवास के कुछ कमरों में ताला जड़ दिया है, इससे राजकुमारी देवी आहत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हम तो आते-जाते रहते हैं. चिराग पासवान की बड़ी मां बीमार हैं. हम उन्हें देखने आए थे. वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर थीं. बात करने पर पता चला कि रात में घर में ताला लगा दिया गया था.
उनकी पत्नी घर से बेघर होती हैं तो ये कष्टदायी होगा
राजकुमारी देवी मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई हैं. यह पारिवारिक मामला है. आपस में बैठकर समाधान निकाल लेना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि रामविलास पासवान सबके लिए आदर्श हैं. रामविलास पासवान ने हजारों लोगों को रोजी-रोजगार दिया था. आज उन्हीं की धर्मपत्नी अगर घर से बेघर होती हैं तो ये कष्टदायी है.
बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके परिवार का विवाद लंबे समय तक सुर्खियों रहा था. पार्टी के नेतृत्व का मामला बिहार की सीमाओं से निकलकर देश में चर्चा में रहा था. रामविलास के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान और रामविलास के छोटे भाई पशुपति पारस के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेतृत्व को लेकर विवाद हुआ था.