खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन महाराष्ट्र के वेदांत नितिन ने 50 मीटर थ्री पोजीशंस राइफल (पुरुष युवा वर्ग) में 452.5 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता है. वेदांत के बाद हरियाणा के रोहित कन्यन ने 451.9 अंकों के साथ रजत और पंजाब के अमितोज सिंह ने 440.1 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया है.

जीत हासिल करने के बाद वेदांत ने कहा कि पिछली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में एक बार पांचवें स्थान पर था, इसलिए इस बार थोड़ा नर्वस था. लेकिन अब जब मैंने गोल्ड जीता है, तो यह हमारे लिए बहुत खास हो गया है.

वेदांत ने कहा कि मैं 2022 से खेलो इंडिया से जुड़ा हूं और सरकार की आर्थिक सहायता से चीजें काफी आसान हो गई हैं. मैंने पहले भी भाग लिया है. उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि इस बार बिहार सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं.

वेदांत के अलावा रोहित कन्यन ने कहा कि गोल्ड नहीं जीतने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि अगर मैंने आखिरी शॉट सही से लिया होता, तो मैं गोल्ड जीत सकता था. अब मैं आने वाली प्रतियोगिताओं में गोल्ड के लिए तैयारी कर रहा हूं.

वहीं अमितोज सिंह ने कहा- यह मेरी पहली खेलो इंडिया प्रतियोगिता थी और भगवान की कृपा से मैंने कांस्य पदक जीता.

आपको बता दें कि दिल्ली में 4 से 15 मई तक करणी सिंह शूटिंग रेंज और इंदिरा गांधी स्टेडियम में शूटिंग, साइक्लिंग और जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.