बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी, अधिकारियों ने निरीक्षण कर दी जानकारी

खेल और सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन और खेल निदेशक महेंद्र कुमार ने आज बेगूसराय और भागलपुर जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विकसित हो रहे खेल अधोसंरचना का दौरा किया. इन अधिकारियों ने दोनों जगहों पर जिला अधिकारियों और खेल पदाधिकारियों से मुलाकात की. मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
निरीक्षण के दौरान इन अधिकारियों ने समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को संपन्न कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बेगूसराय में उन्होंने यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा तथा रिफाइनरी बरौनी स्टेडियम का दौरा किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए तैयार हो रहे ये इंफ्रास्ट्रक्चर राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेंगे. इससे बिहार में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर आगे आने का मौका मिलेगा. उन्होंने समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने पर बल दिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप समय पर पूरे किए जाएं, ताकि आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार गौरवपूर्ण उपस्थिति दर्ज करा सके.
खेल के मैदानों का बारीकी से निरीक्षण
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन में खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित करने खेल विभाग के अधिकारी बेगूसराय पहुंचे. यहां आवास, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और खेल मैदानों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान बेगूसराय के स्टेडियमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मानक के हिसाब से तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
राष्ट्रीय स्तर पर निकलेंगे प्रदेश के खिलाड़ी
राजगीर में हॉकी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी के लिए तैयार है. बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करेगा. साथ ही इससे बिहार को खेलों की दृष्टि से नई पहचान भी मिलेगी. यही वजह है कि बिहार सरकार का खेल विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इन खेलों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए लगातार सक्रिय है.