स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत, 5 जख्मी

बेगूसराय, बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बेगूसराय में एनएच 31 पर रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई जबकि पांच जख्मी हो गए। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासी मनोज सिन्हा के 19 वर्ष के पुत्र अंकित कुमार और 20 वर्षीय अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्ष से पुत्र कृष्ण कुमार का नाम शामिल है। जबकि घायलों में बबलू महतो का 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार, बाबू साहेब महतो का 20 वर्ष से पुत्र गोलू कुमार, मंगल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार और 19 वर्षीय अंशु साह का नाम शामिल है।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि लाखो थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। घटना का कारण बारातियों से लदा स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराना बताया गया है। हाइवे स्थित डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो पर नौ बाराती सवार थे। डॉ फुलेना महतो ने बताया कि उनके भतीजे अभिषेक की शादी थी। नगरनिगम के पहाड़चक से साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत जाफर नगर गांव बाराती गयी थी।
शादी के बाद बाराती स्कार्पियो पर सवार होकर अपने घर पहाड़चक लौट रहे थे। तभी खातोपुर चौक पहुंचते ही स्कार्पियो डी वाईडर से टकरा गयी। is भीषण दुर्घटना में चार बारातियों को जान चली गयी। जबकि पांच व्यक्ति जीवन और मौत के बीच झूलने को बेबस बने हुए हैं। इस दर्दनाक घटना की खबर फैलते ही जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, पूर्व उपमेयर राजीव रंजन, भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, डॉक्टर राम रेखा, जदयू नेता अरुण महतों ने गहरी दुःख जताया है। परिजनों को सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया।
फिलहाल सदर डीएसपी सुबोध कुमार, मुफस्सिल, लाखों, रतनपुर एवं लोहिया नगर थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच गए। थाना की पुलिस पोस्टमार्टम के बाद संबंधित परिजनों को शव सौंप दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। पहाड़चक् में पसरा सन्नाटा एक ही गांव के चार छात्रों की मौत को लेकर ग्रामीणों में मातम छा गया है। बताया जाता है कि मृतकों में शामिल सभी बच्चे मैट्रिक की परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई की तैयारी में थे।
लेकिन हाइवे की हादसा ने पढ़ने की तमन्ना को हमेशा हमेशा के लिए दफन कर दिया। दाह संस्कार के लिए दिया तीन तीन हजार महापौर पिंकी देवी ने घटना पर दुःख जताया। शोक संतप्त परिवार से मिल ढांढस बंधाया। साथ ही निगम की ओर से शव का दाह संस्कार के लिए तीन तीन हजार रुपये दिया। इसके अलावा दो ट्रैक्टर भी उपलब्ध कराया।