दारोगा की दबंगई: लड़की के घर में घुसकर शादी का दबाव, थानेदारी गई
झारखंड में धनबाद पुलिस के एक दरोगा को इश्कबाजी महंगी पड़ गई है. यह दरोगा एक लड़की को पसंद करते थे और उससे शादी करना चाहते थे. जबकि लड़की और उसके घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. बावजूद इसके दरोगा दल बल के साथ लड़की के घर में घुस गए और परिवार सहित थाने में लाकर बैठा दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद धनबाद के एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. मामला धनबाद के घनुडीह ओपी क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक घनुडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार दो दिन पहले धनबाद थाना क्षेत्र में बिनोद नगर निवासी में रहने वाली महिला के घर में आधी रात को घुस गए थे. उस समय उन्होंने महिला और उसके परिवार के लोगों को हड़काते हुए उनकी बेटी का हाथ मांगा. जब लड़की के घर वालों ने उन्हें मना कर दिया तो ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने पूरे परिवार को उठाकर थाने में बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है.
एसएसपी ने छीनी थानेदारी
इसी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने सोनू कुमार से थानेदारी छीन ली है. उन्हें घनुडीह ओपी से हटा कर ना केवल हरिहरपुर थाना भेज दिया है, बल्कि उन्हें चार्ज देने के बजाय जेएसआई बना दिया है. वहीं उनके स्थान पर पुलिस लाइन से सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार को भेजा है. पंकज कुमार इससे पहले कुमार धुबी ओपी के प्रभारी रह चुके हैं. दरोगा सोनू कुमार का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें वह एक घर में घुसकर महिला को हड़का रहे हैं.
दरोगा के खिलाफ होगी विभागीय जांच
पीड़ित महिला का आरोप है कि सोनू कुमार उनकी बेटी से जबरन शादी करना चाहते हैं. जबकि उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर रखी है. जब सोनू कुमार को रिश्ता करने से मना किया गया तो उन्होंने वर्दी का रौब झाड़ते हुए पूरे परिवार को ले जाकर थाने में बंद कर दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.