बिहार के भागलपुर से गोलीकांड की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आपसी विवाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत हो गई है. जबकि, दूसरा भांजा और बहन गोलीकांड में बुरी तरह घायल हुए हैं. मामला नवगछिया के जगतपुर इलाके का है. मृतक की पहचान विश्वजीत के रूप में हुई है. वहीं घायलों में जयजीत और उसकी मां मीना शामिल हैं.

मृतक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का भांजा था. मीना, नित्यानंद की चचेरी बहन हैं. घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भाई-भाई में फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, भाई-भाई के बीच फायरिंग हुई है, जिसमें एक भाई की मौत हुई है. जबकि, दूसरा घायल हुआ है. वहीं, मृतक विश्वजीत की मां को भी हाथ में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि नल के पानी को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई. फिर जयजीत ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद विश्विजित को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वहीं जयजीत बुरी तरह से जख्मी है.

हाईप्रोफाइल मामला

भाजपा एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है. वहीं, विश्वजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घटनास्थल पर नवगछिया एसपी मामले की जांच कर रही है. हाईप्रोफाइल मामला के कारण परिजन मीडियाकर्मियों को घर में नहीं आने दे रहे. साथ ही कुछ भी बोलने से भी परहेज कर रहे हैं.

क्या बोली पुलिस?

मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया- हमें सुबह सूचना प्राप्त हुई की प्रवक्ता के जगतपुर गांव में दो भाइयों ने आपस में गोली चलाई है. मौके पर परबत्ता SHO पहुंचे. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से सूचना मिली कि एक की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज जारी है. विवाद के बीच उनकी मां के भी हाथ में गोली लगने की सूचना है.

एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया नल को लेकर विवाद की बात सामने आई है. हम फिलहाल बयान दर्ज कर रहे हैं. जिस तरह का बयान है उस हिसाब से आगे कार्रवाई करेंगे. घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुई है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.